जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद में संचालित केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वकांक्षी तथा जन उपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने उद्योग, ग्राम्य विकास, ग्राम्य विकास अभिकरण, बाल विकास, अर्थ संख्या, कृषि, सिंचाई, पशुचिकित्सा व पर्यटन की विभागवार समीक्षा की।
उन्होनें सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में जो भी विकास कार्य संचालित किये जा रहे है उनमें कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होनें कहा कि मनरेगा के तहत विकास कार्यों की सूची उच्च क्वालिटी फोटोग्राफ्स के साथ प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में नेटवर्किंग की असुविधा है। आपदा प्रबंधन से समन्यव स्थापित करते हुये उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना में विभिन्न विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारियों को प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि जो विकास कार्य ससमय से पूर्ण नहीं हुये है व जिन कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है। उन कार्यों को लेकर चेतावनी पत्र जारी करें। उन्होनें विधायक निधि के अंन्तर्गत विकास कार्यों के वर्क आर्डर तत्काल जारी करने के साथ ही खण्ड विकास अधिकरियों के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता पूवर्क कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होनें वाइब्रेंट विलेज में सम्मिलित योजनाओं के क्रिन्यानवयन को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किये जाने वाले कार्यों व लखपति दीदी योजना की विस्तृत कार्य योजना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि, पर्यटन, बाल विकास व पशुचिकित्सा की समीक्षा करते हुये कहा कि राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ जनपद के विभिन्न क्षेत्र वासियों को मिले इस ओर ठोस कार्य योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करें। समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो को लेकर जो भी दिशा-निर्देश दिये गये है सभी सम्बन्धित अधिकारी उनका अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेशक रमेश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।