जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से हर पात्र ब्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जनपद भर में आयोजित किये जा रहे स्वास्थ्य एवं जनकल्याण कारी शिविर में आज नौगावं विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र धारी क्लोगी में विभागीय लापरवाही से शिविर में आये लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा !खासकर आधा दर्जन विभागों ने तो शिविर में आना भी मुनासिव नहीं समझा !जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर को बीच में ही छोड़कर चली गई, जिस कारण दिव्यांगजनों को अपने प्रमाणपत्र बनाने से वंचित होना पड़ा !आज राजकीय इंटर कॉलेज धारी क्लोगी में स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया था लेकिन कुछ विभागों की लापरवाही के चलते शिविर में अव्यवस्था बनी रही, जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष ब्याप्त है !भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय थपलियाल ने, सचिव स्वास्थ्य एवं जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र भेजकर स्वास्थ्य एवं जनकल्याणकारी शिविर में लापरवाही बरतने व शिविर के समाप्त होने से पहले ही स्टॉल छोड़कर जाने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है !थपलियाल का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दूरभाष से भी अवगत करवाया गया लेकिन वे वापस शिविर स्थल पर नहीं लौटे, जिस कारण दिव्यांग जनों को मायूस होकर लौटना पड़ा !उन्होंने कहा कि सेवायोजन, पेयजल, जन सेवा केंद्र, वन विभाग, लघु सिंचाई आदि विभागों का कोई कर्मी तक शिविर में उपस्थित नहीं था !