जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
युवाओं व आमजन को नशा, साइबर, यातायात तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में आज थाना बड़कोट पुलिस व फायर स्टेशन बड़कोट की संयुक्त टीम द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट में जनजागरूकता शिविर आयोजित कर प्रशिक्षुओं को नशा, साइबर, यातायात नियमों व अग्नि दुर्घनाओं के प्रति सचेत किया गया।
।शिविर में प्रभारी निरीक्षक बड़कोट संतोष सिंह कुंवर द्वारा प्रशिक्षुओं को वर्तमान परिदृश्य में युवाओं में दिनोदिन बढ़ रहे नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साइबर तथा महिला अपराधों की जानकारी के साथ साइबर हेल्पलाइन 1930, आपातकालीन नं0 112, उत्तराखंड पुलिस एप्प व गौरा शक्ति फीचर की जानकारी देकर जागरूक किया गया !
वहीं फायर स्टेशन प्रभारी सूरत सिंह चौहान के नेतृत्व में फायर की टीम द्वारा प्रशिक्षुओं को अग्नि दुर्घटनाओं की व्यापक जानकारी देते हुये प्राथमिक अग्नि उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण तथा घरेलू गैस सिलेंडर में लगने वाली आग पर किस प्रकार से काबू किया जाए के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के दौरान डायट के प्रवक्ता संदीप निगम सहित अन्य मौजूद रहे।