Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

बड़कोट में देशभक्ति की आस्था के रंग,मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भव्यता से आयोजित हुआ,शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान,पढ़े पूरी खबर

बड़कोट। नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर देश के अमर शहीदो को याद किया और पालिका परिसर में भारत की आजादी एवं संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के 76 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भव्यता से आयोजित हुआ।
मालूम हो कि नगर पालिका सहित आस पास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह पहले प्रभातफेरी में देश भक्ति की आस्था दिखाई दी। इसके अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों व स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए और

नगर पालिका परिषद में स्वतंत्रता दिवस पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने बतौर मुख्यातिथि पहुँचकर शिला फलकम का अनावरण, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन , वीरों का वंदन करते हुए सम्मान समारोह में शिरकत की जबकि उससे पहले ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का कार्यक्रम भव्यता से आहूत किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, पूर्व सैनिक, सेवानिवृत कर्मचारीयो सहित पर्यावरण मित्रों को फूलमालाओं व स्मृति चिन्ह सहित शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत और अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस कार्यक्रम में सुमन ग्रामर स्कूल ,सरस्वती विद्यामन्दिर सहित सुंदर प्रेमी की टीम ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।जबकि बाल शिक्षा सदन स्कूल, होली लाइव पब्लिक स्कूल हिल ग्रीन पब्लिक स्कूल राजेंद्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल हिमालय चिल्ड्रन एकेडमी राज के बालिका इंटर कॉलेज सुमन ग्रामर सरस्वती विद्या मंदिर के चित्रकला प्रतियोगिता में आये प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विधायक संजय डोभाल,चेयरमैन श्रीमती अनुपमा रावत,हंसपाल विष्ट,जयेंद्र सिंह रावत,सभासद श्रीमती दुलारी डोभाल, श्रीमती परीता रावत,श्रीमती जयमाला चौहान,हरदेव रावत, संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल ,सफाई निरीक्षक जया नंद सेमवाल,सीताराम गौड़, बलबीर असवाल,राजेंद्र सिंह,पूरन सिंह रावत,उषा रावत,सरत सिंह पूर्ण सिंह राजेंद्र सिंह किशन सिंह हरदेव सिंह मंगल सिंह भजन पूरण देवी दयाल दास,सरदार सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंचकर किया गतिविधियों का अवलोकन

Jp Bahuguna

उत्तरकाशी:मुख्य विकास अधिकारी ने किया” डिटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया “कार्यक्रम का शुभारंभ

admin

उत्तरकाशी :जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के तत्वाधान में चला वृहद स्वछता अभियान

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page