यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून से उत्तरकाशी आ रही एक रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें 21 लोग सवार थे !
कॉलर द्वारा अवगत करवाया गया है कि *देहरादून- सुवाखोली- मोरियाना-उत्तरकाशी* वाले रोड पर *एक रोडवेज मुरैना टॉप सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई*। थाना छाम थात्युद तथा sdrf UKI मौके पर है गाड़ी में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं
SH 30 सुवाखोली अलमस् नगुण भवान मार्ग पर स्थान-मोरियाणा टॉप के समीप 1 रोडवेज बस सड़क से बाहर निकल गयी, जो पेड़ों पर अटक गई। रोडवेज संख्या UK 07 GA 3246 प्रातः 5:30 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। बस में कुल 21 सवारी थी, जो कि सुरक्षित हैं।