देहरादून।
नवनिर्वाचित उत्तराखंड सचिवालय संघ का प्रयास रंग लाया। उत्तराखंड सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों को सचिवालय स्थित चिकित्सालय में ब्लड कलेक्शन की निशुल्क सुविधा प्रदान की गई ।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी ,उपाध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली ने अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन श्रीमती राधा रतूड़ी जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सचिवालय के घर में खेलों के लिए लगातार इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे जो आने वाले दिनों में फलीभूत होंगे ।सचिवालय की मूलभूत सुविधाएं जैसे शौचालय की स्वच्छता एवं नव निर्माण तथा शुद्ध पेयजल के लिए आने वाले दिनों में कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
टीम यमुनोत्री Express