बड़कोट।
सोमवार को यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता बड़कोट लोनिवि के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। लेकिन, अधिशासी अभियंता कार्यालय से नदारत थे, इस दौरान आधा घंटा बीत जाने के बाद भी कोई यहां कार्यालय में पूछने वाला नही दिखाई दिया तो, कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, जिसके बाद बड़कोट तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर उनकी जानकारी ली, तो पाया कि ईई का स्वास्थ्य खराब है और अपने आवास पर हैं और वह अपने आवास पर मिलना चाहते हैं। जिसके बाद पूर्व विधायक केदार सिंह रावत सहित करीब एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता अधिशासी अभियंता के आवास पर पहुंचे और ईई का घेराव किया। इस दौरान ईई ने यहां पूर्व विधायक को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा है कि कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता कार्यालय में नहीं बैठते हैं। जिस पर वह ईई को लागातर फोन कर रहे हैं, लेकिन ईई फोन नही उठा रहे हैं। जिसके बाद आज वह कार्यालय पहुंचे और यहां ईई कार्यालय से भी नदारद मिले, कहा कि क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं, बीते डेढ़ साल से कई कार्य लंबित हैं, जो आज तक भी शुरू नहीं हो पाए हैं। उन्होंने ईई को 20 तारीख तक लंबित योजनाओं पर कार्य शुरू करने को कहा तथा 20 तारीख तक कार्य शुरू नहीं होने पर 21 तारीख से जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर सरत सिंह चौहान, अरविंद रावत, सरदार रावत, महावीर पंवार, शैलेन्द्र सिंह, मनमोहन चौहान, अरुण रावत, विनोद रावत, केंद्र सिंह, सूर्यपाल राणा, पुष्कर सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं इस मामले में लोनिवि के ईई मनोहर सिंह का कहना है कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह आज छुट्टी पर हैं और अपने आवास पर दवाई लेकर आराम कर रहे थे। तो उन्होंने पूर्व विद्यायक जी को आवास पर ही मिलने का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने पूर्व विधायक को क्षेत्र की योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी दी।
टीम यमुनोत्री Express