जयप्रकाश बहुगुणा
त्यूणी/देहरादून
पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी देहरादून में शासन के निर्देशानुसार “मतदाता साक्षरता” पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन प्रचार्य प्रो अंजना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे । इस मतदान जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डा पवन रावत ने अपने सम्बोधन में विस्तार से जानकारी दी कि छात्र छात्राओं के लिए अपने विवेक से मतदान करना कितना आवश्यक है , उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि प्रत्येक 18 वर्ष के जन को अपना मतदान पहचान पत्र जरुर बनाना है , और निर्वाचन के समय बिना किसी प्रलोभन , धर्म जाति , का भेदभाव किये आपकी दृष्टि में उस पद के योग्य प्रत्याशी को अपना मत देना है प्रचार्या प्रो अंजना श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकतंत्र में सही ,योग्य प्रत्याशी पर ही देश का विकास निर्भर करता है, अतः सभी को अपने मतदान का समझदारी से प्रयोग करना चाहिए ,जो विद्यार्थी वर्तमान में 18 वर्ष के हो गये है वे अनिवार्य रुप से अपना मतदान परिचय पत्र अवश्य बनवा लें ,यह लोकतंत्र में आपका अमूल्य अधिकार और सशक्त हथियार भी है ।
इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा मीनाक्षी कश्यप ने भी अपने विचार व्यक्त किये , उन्होंने कहा कि अपने मतदान का प्रयोग विद्यार्थियों को घर परिवार जनों की धारणाओं के आधार पर नहीं बल्कि स्वविवेक से निर्भीक होकर करना चाहिए।
गोष्ठी में बी ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कु कनिका भारद्वाज, कनिष्क , एवं प्रथम सेमेस्टर के छात्र वीरेंद्र जोशी आदि ने भी अपने विचार रखे , सभी ने मतदान के महत्व को पर प्रकाश डाला इस अवसर पर महाविद्यालय के डा सतीश ,डा अजय वर्मा, सचिन शर्मा,डा अवधेश कुमार , श्रीमती शर्मिला आदि उपस्थित रहे!,