Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
क्राइम चमोली बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

लापता नाबालिग को पुलिस ने 12 घंटे में किया बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

यमुनोत्री express ब्यूरो

पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बारह घंटे के अंतर्गत घर से लापता नाबालिक को बरामद कर लिया है, तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है !पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.07.23 को वादी द्वारा थाना थराली चमोली पर सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग लड़की शाम को घर से बिना बताए कहीं चली गयी है व काफी ढूँढखोज करने पर भी उसका कोई पता नहीं चल रहा है। मामला नाबालिग एवं महिला संबंधी होने के कारण *पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय* द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थराली को निर्देशित किया गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना थराली पर *मुकदमा अपराध संख्या 25/ 23, धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घंटों के भीतर ही नाबालिग गुमशुदा को ग्राम थाला से सकुशल बरामद किया गया तथा नाबालिग द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर मुकदमे में धारा 366A /376 आईपीसी तथा 3/4 एवं 16 /17 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई तथा प्रकाश में आए दो अभियुक्तगणों क्रमशः *रोशन पुत्र कुंवर सिंह निवासी मुबारकपुर डबास थाना किराड़ी दिल्ली हाल कंधार गरूड बागेश्वर तथा नीतीश पुत्र किशन चंद निवासी रीठा कंधार तहसील गरूड जिला बागेश्वर* को मय वाहन संख्या HR 98 J 5833 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों का मेडिकल कराने के पश्चात न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*नाम पता अभियुक्त गण*
1- रोशन पुत्र कुंवर सिंह निवासी मुबारकपुर डबास थाना किराड़ी दिल्ली हाल कंधार गरूड बागेश्वर
2- नीतीश पुत्र किशन चंद निवासी रीठा कंधार तहसील गरूड जिला बागेश्वर

पुलिस टीम में व0उ0नि0 अजीत कुमार,म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल,कां0 महेश चन्द्र कां0 कृष्णा भंडारी, हो0गा0 बलवीर, पीआरडी उमेश शामिल थे !

Related posts

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा का यमुना औऱ गंगाघाटी में आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य स्वागत ,पढ़े पूरी खबर…….,

admin

महत्वपूर्ण खबर:प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का सभी उठायें लाभ:पी एन बी मण्डल प्रमुख

admin

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी ने ली स्वास्थ्य विभाग की तिमाही समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

admin

You cannot copy content of this page