जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
देर रात से जनपद के कुछ हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिस से जगह -जगह कृषि भूमि, आवासीय भवनों व अन्य सम्पति को नुकसान की सुचना मिल रही है, मलवा व बोल्डर आने के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह अवरुद्ध हो गया है, तथा कई लिंक मोटरमार्ग भी अवरुद्ध हैं !एनएच व लोक निर्माण विभाग द्वारा अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी गई है !पुरोला व बड़कोट तहसील के अंतर्गत पुजेली व गोना में पैदल पुलिया बहने की ग्रामीणों द्वारा सुचना मिली है !जबकि नगर पंचायत बड़कोट के कुछ घरों में बरसाती पानी व मलवा घुसने की सुचना है !
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड व गंगनानी के पास मलबा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित है एनएच बड़कोट के द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
उप तहसील धौन्तरी के अंतर्गत ग्राम धौन्तरी में 03 आवासीय भवनों को क्षति होने की सूचना है।
उत्तरकाशी लम्गांव मोटर मार्ग धौन्तरी के पास मार्ग बाधित होने की सूचना है।
तथा तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत नागणी के पास पानी भरने की सूचना है।
तहसील पुरोला के अंतर्गत छाडा खडड में पानी के कटाव के कारण कुछ घर असुरक्षित होने की सूचना है उक्त स्थान पर के लिए थाना पुरोला पुलिस टीम रवाना हुई है।
तहसील बड़कोट के अंतर्गत गंगनानी में राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे कुछ घरों में मलवा घुसने के कारण असुरक्षित होने की सूचना है।जिलाधिकारी महोदय एवं उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विकासखंड पुरोला में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में दिनांक 22 जुलाई 2023 को अवकाश घोषित किया जाता है।