जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
उपजिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में आमजन की समस्याओं के निराकरण को तहसील दिवस का आयोजन किया गया ।
तहसील दिवस में कुल 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से छह का संबंधित विभागों द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी ने दिये। इधर सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप ने बड़कोट में पेयजल की भारी किल्लत के निस्तारण के लिए यमुना नदी से पम्पिंग योजना का कार्य आरंभ करने की मांग की और राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवनों से बरसात के पानी को चैनलाइज होकर एक स्थान पर छोड़ने से हैलीपेड के पास की बस्ती में पानी घुसने से मकानों को खतरा होने का मामला उठाया इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों को जल्द भरे जाने की मांग की।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है,इसलिए प्राप्त सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें । प्रयास करें कि शासन की मंशानुसार सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और सन्तुष्टि के अनुरूप शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो । उपजिलाधिकारी बड़कोट ने इस मौके पर पूर्व तहसील दिवस में आई हुई शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने तहसील दिवस में कुछ विभागों के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिख कर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया । इस मौके जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, सरपंच अजय रावत, मदन पैन्यूली, आशीष पंवार, मोहित,अंकित,थाना प्रभारी संतोष कुँवर,लोनिवि जेई हरीश ,अरविंद रावत,सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत,बाल विकास से रजनी राणा,सहायक अभियंता एन एच धीरज गुप्ता,सी एच सी प्रभारी डॉ अंगद राणा,महेश नौटियाल, नरेश रावत, उदय सिंह, नगर पालिका से अर्जुन सिंह ,सहायक अभियंता जल संस्थान देवराज तोमर, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग विनय बोहरा सहित राजस्व,पुलिस,कृषि विभाग ,पी एम जी एस वाई आदि विभागीय कर्मी मौजूद रहे ।