जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
डॉ0 अलकनंदा अशोक के नेतृत्व में पुलिस परिवार, बच्चों के कल्याण एवं स्वरोजगार हेतु प्रदेशभर में चलाए जा रहे उपवा कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस की उपवा टीम द्वारा पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में पुलिस परिवार के बच्चों के मनोरंजन एवं क्रियात्मक विकास हेतु विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे- म्युजिकल चेयर, शटल रेस, नींबू दौड, लंगडी दौड़, रस्सा कस्सी आदि आयोजित करवायी गई, खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। विजेता प्रतिभागियों को चयनित कर एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा !
कार्यक्रम के दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक गीता,प्रभारी महिला काउंसलिंग सैल सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी व पुलिस परिवार के जन उपस्थित रहे।