Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी

पुलिस ने चोरी की गई दो मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, प्रभारी निरीक्षक थाना बड़कोट संतोष कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल दिनांक 16.07.2023 की साय 16.27 बजे वादी श्री भास्कर नौटियाल पुत्र श्री धीमा नंद नौटियाल निवासी कुथनोर थाना बड़कोट जनपद उत्तरकाशी द्वारा थाने पर आकर अपनी मोटरसाइकिल पल्सर संख्या यूके 16-सी- 5127 के घर के बाहर वार्ड नंबर 4 बड़कोट से 15.07.2023 की रात्रि से ना होना व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करके ले जाना के संबंध में तहरीर दी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर बिना समय गवाएं चोरी की गई मोटरसाइकिल की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बड़कोट पुलिस द्वारा समय 18:10 बजे नौगांव जाने वाली रोड स्थित सरूखेत नामक स्थान से विनोद बम ठाकरी पुत्र प्रेम बहादुर बम निवासी ग्राम शीशा पानी गांव थाना छापलोड़ी जिला नेपाल हाल निवासी आईटीआई गली बड़कोट उम्र 27 वर्ष की चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर नंबर UK16-C-1627 समेत गिरफ्तार किया गया थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा पूर्व में चोरी की गई एक अन्य मोटरसाइकिल Honda Shine NO-UK10A-3142 को मसाले वाली गली ITI गली बड़कोट से बरामद कराया गया।उक्त युवक को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा !
गिरफ्तारी टीम व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान,कांस्टेबल कैलाश चौहान शामिल थे !

Related posts

उत्तरकाशी:अनलोड होने की प्रतीक्षा में खड़े हैं सस्ते गल्ले के चावल लदे पांच ट्रक, न सैम्पल रिपोर्ट, न चालान पर जिम्मेदार अधिकारी के हस्ताक्षर

admin

मुख्य सचिव ने दिए प्रतिदिन जनसंवाद एवं जन समस्याओं के निदान के निर्देश

admin

ब्रेकिंग। गंगोत्री -गौमुख ट्रैक के पास बहे दो यात्रि खोजबीन और रेस्क्यू आपरेशन जारी… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page