यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट/उत्त्तरकाशी
अतिरिक्त सूचना अधिकारी और पत्रकारों का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। कार्यवाही न होने पर रवांई घाटी पत्रकार संघ और प्रेस क्लब उत्त्तरकाशी के बैनर तले उत्त्तरकाशी में जिलाधिकारी व बड़कोट और पुरोला में उपजिलाधिकारी को पत्रकारों द्वारा 14 जुलाई से धरना दिए जाने का पत्र सौंपा।
मालूम हो कि जिला सूचना विभाग में तैनात कर्मियों पत्रकारों के बीच सरकार की जन कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सेतु का कार्य करना है वही अतिरिक्त सूचना अधिकारी इसके विपरीत पत्रकारों के साथ दुर्भावना रखता है जिससे कि जनपद सहित यमुना घाटी के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि पूर्व मे उक्त अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का प्रशासन के आधार पर वर्ष 16-17 में अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया था, लेकिन पुनः उत्तरकाशी में आ गया है उसके बावजूद अनिवार्य रूप से निर्वाचन के दौरान गत 2022 के चुनाव में इनका स्थान्तरण चमोली जिले में हो गया था लेकिन यहां से भी पुनः 3 महीने बाद उत्तरकाशी जिले में आ गया है । नाराज उत्तरकाशी प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों और रवांई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों ने बड़कोट और पुरोला एसडीएम को पत्र देकर धरने की जानकारी।
पत्र देने वालो में उत्तरकाशी में प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल, पूर्व प्रेसक्लब अध्यक्ष प्रताप रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र भट्ट, जिला पत्रकार संघ के महासचिव, बलवीर परमार, महासचिव दिगवीर सिंह विष्ट, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नौटियाल, विनीत कंसवाल, आशीष मिश्रा गिरीश गैरोला, बड़कोट में रवांई घाटी पत्रकार संघ अध्यक्ष सुनील थपलियाल, महामन्त्री विजयपाल रावत,यमुनोत्री प्रेस क्लब सरंक्षक दिनेश रावत,संप्रेक्षक ओंकार बहुगुणा,नितिन चौहान,मदन पैन्यूली,द्वारिका सेमवाल,तिलक रमोला, उपेन्द्र असवाल,शांति टम्टा, सोबन असवाल,अरविंद थपलियाल,जय प्रकाश बहुगुणा,जबकि पुरोला में सरंक्षक राधेकृष्ण उनियाल,सचिन नौटियाल, बलदेव भंडार,वीरेंद्र चौहान,आदि पत्रकारों के हस्ताक्षर शामिल है