Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

यमुनोत्री-: डेंजर जॉन डबरकोट में ड्यूटी के दौरान पुलिस जवान की पत्थर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत,पढ़े पूरी खबर…….

बड़कोट

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डबर कोट में ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की पहाड़ी से आए पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी। जबकि साथ मे एक होमगार्ड बाल बाल बच गया।
आपको बताते चले कि यमुनोत्री रोड़ पर ओजरी डबरकोट डेंजर जॉन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है। वाहनों को पास करवाने के बाद लौटते समय अचानक पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आकर पुलिस हेड कांस्टेबल चमन सिंह तोमर की मौत हो गयी।
पुलिस जवान को बड़कोट अस्पताल लाये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शि तीर्थ यात्री इंदौर निवासी चन्द्र शेखर ने बताया कि वाहन को पास करवाते समय ये घटना हुई। पहाड़ी से पत्थर की चपेट में ड्यूटी पर तैनात सिपाही आ गया। इसे हम अपने वाहन में बड़कोट अस्पताल तक लाये। चिकित्साधिकारी
डॉ दक्षिणा अस्थाना ने बताया कि बेहोसी की हालत में पुलिस जवान चमन तोमर पुत्र रत्न सिंह तोमर उम्र 45 वर्ष निवासी बानशु लखवाड़ जौनसार जिला देहरादून को लेकर आये लेकिन वह मृत हो चुके थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुँवर ने बताया कि बरसात में डबरकोट के पास आये दिन पहाड़ी से पत्थरो के गिरने का भय बना रहता है इस लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी थी अचानक पत्थर की चपेट में आने से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी। पुलिस पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप देंगे।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

दर्दनाक हादसा: गंगा जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौके पर मौत, दो घायल

admin

*रायपुर पीजी कालेज का एन.एस.एस. का सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ*

admin

उत्तरकाशी: पुलिस द्वारा रा0इ0का0 भंकोली में आयोजित की गई कैरियर काउंसलिंग गोष्ठी

admin

You cannot copy content of this page