जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर आजीविका चलाने व आत्मनिर्भर भारत बनाने की मुहीम को उत्तरकाशी जिले के कुछ ग्रामीण आगे बढ़ा रहे हैं !यहां कमद -गाजणा क्षेत्र के ग्रामीण शंकर सिंह व विजय लाल रेनवो ट्राउट मछली का स्थानीय स्तर पर उत्पादन कर यहीं विक्री कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं !सरकार द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देते हुए ग्राम सभा कमद के मत्स्य उत्पादक विजय लाल व शंकर सिंह सहित अन्य स्थानीय प्रगतिशील किसान ट्राउट का उत्पादन कर रहे हैं जिसे वे उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन की मदद से स्थानीय बाजार उत्तरकाशी में बेच रहे है। पिछले एक सप्ताह में लगभग ग्रामीण तीन क्विंटल ट्राउट बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा कर लोकल फ़ॉर वोकल की मुहिम को आगे बढ़ा रहे है। ट्राउट मछली 500 रु प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है। आज रविवार को भी 90 किलो ट्राउट मछली बाजार में स्थानीय ग्राहकों ने खरीदकर मछली उत्पादन कर्ता का हौसला बढ़ाया।इस मुहीम को लगातार आगे बढ़ाने में अपना सहयोग कर रहे होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने प्रशासन से मांग की है कि ट्राउट मछली उत्पान्दन करने वालों स्थानीय व्यापारी को उद्योग विभाग मंडी परिसर में स्थान उपलब्ध करवाए ताकि ग्राहकों आसानी से ट्राउट उपलब्ध हो व प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षक वीरेंद्र दत्त सकलानी, सहायक निदेशक उपेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम विकास अधिकारी भवान सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।