जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
स्कूल का होमवर्क न करने व परिजनों की डांट फटकार के डर से घर से लापता एक नाबालिग किशोर को पुरोला पुलिस ने सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया हैं !पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा पुरोला बाजार चौकी में आकर अपने 13 वर्षीय पुत्र के सांय को घर से मौहल्ले में खेलने जाने तथा देर रात्रि तक वापस नहीं आने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, परिजनो व रिस्तेदारो द्वारा बच्चे को सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश किया गया लेकिन, बच्चे कुछ पता नही चल पाया, परिजन काफी परेशान थे।
पुरोला पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्भावित स्थानों पर तलाशी करते हुये गुमशुदा को आज प्रातः में पुरोला, लीसा डिप्पो के पास से सकुशल बरामद किया गया। बच्चे द्वारा पुछताछ में बताया कि स्कूल का होमवर्क कार्य पूरा न होने व अपने परिजनो डांट-फटकार के डर से घर से भागने का विचार बनाकर वह घर से भाग रहा था। पुलिस द्वारा बच्चे को प्यार से समझा-बुझाकर तथा पढाई-लिखाई के लिये प्रेरित कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रमोद नेगी,कांस्टेबल रणवीर सिंह शामिल थे !