जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
आज यहां लेखक, साहित्यकार शिक्षक (सेवानिवृत )चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता जी का आकस्मिक निधन हो गया है, बिजल्वाण की माता जी श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी श्री बालकृष्ण बिजल्वाण उम्र 85 ग्राम पोरा पुरोला ने अपने आवास पर अंतिम साँस ली !उनके निधन से पत्रकार, लेखक, प्रबुधजनों व क्षेत्र में शोक ब्याप्त है ।रंवाई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो, साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता जी के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है !तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रेषित की है !श्रीमती लक्ष्मी देवी अपने पीछे तीन पुत्र दो पुत्रियां सहित नाती, पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई है !उनका अंतिम संस्कार कल सोमवार को किया जायेगा !शोक ब्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल, नगरपंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी, पत्रकार सुनील थपलियाल, राधेकृष्ण उनियाल, दिनेश रावत, बलदेव भंडारी, जयप्रकाश बहुगुणा, वीरेंद्र चौहान, नीरज उत्तराखंडी, विजयपाल रावत, तिलक रमोला, ओंकार बहुगुणा, सचिन नौटियाल, विनोद रावत, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, भगत रावत, कुंवर सिंह तोमर, सोबन असवाल, राजेंद्र चौहान, हरीश, संदीप चौहान, दयाराम थपलियाल, शांति टम्टा, जगमोहन पोखरियाल, पूर्व प्रमुख प्यारेलाल हिमानी, बलदेव रावत आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य व प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं !