जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
पुरोला तहसील क्षेत्रान्तर्गत आज आसमानी बिजली गिरंने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरोला तहसील के ग्राम कंडियाल गांव में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के ऊपर आसमानी बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से अभिषेक (20)पुत्र धीरपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि निखिल (17)पुत्र खुशपाल अशोक (14)पुत्र धीरपाल व चंद्र सिंह(58) पुत्र जयपाल सिंह गंभीर घायल हो गए, घायलों को बर्फ़िया लाला जुवांठा जिला उप चिकित्सालय पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक हायर सेंटर रेफर कर दिया !यह सभी लोग क्यारियों में रोपाई का काम कर रहे थे, युवक की असमय दर्दनाक मौत से गांव में मातम छा गया है !