Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी :भाजपा पारदर्शी व भ्र्ष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए कृतसंकल्पित :सुरेश चौहान

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
डुंडा /उत्तरकाशी

भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत आज सोमवार को गंगोत्री विधानसभा के विकास खण्ड डुण्डा के सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक , किट वितरित किए गए । इस से पूर्व यहां पहुंचे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा का प्रार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया तत् पश्चात दोनों नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा, आज देश का यह स्वर्णिम युग चल रहा है । आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एक और जहां देश विभिन्न क्षेत्रों में विश्व कृतिमान स्थापित कर रहा है वहीं मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में देश का चाहिमुखी विकास हुवा है । मोदी के नेतृत्व में गाँव ग़रीब किसानों को समर्पित रही । मोदी सरकारकर में हर वर्ग का विकास हुवा है और इन नौ वर्षों में हर क्षेत्र एवं हर वर्ग का विकास हुवा है । वही प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार प्रधानमंत्री मोदी के दिये मंत्रा ना खाऊँगा ना खाने दूँगा के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता एवं भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए कृतसंकल्पित है नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 9 वर्षों को पूरा किया है जिसमे अनेकों कई जनहितैशी लाभकारी योजनाएं आम जनमानस को समर्पित हैं ।
गंगोत्री विधानसभा में अपने एक वर्ष के कार्यकाल में अनेक सड़कों को स्वीकृति मिली और कुछ को स्वीकृति मिलने वाली है, जोशियाडा, भटवाडी हर्षिल में हेली पैड स्वीकृति मिली उतरकाशी में बस अड्डे को स्वीकृति मिली जिस पर कार्य चल रहा है तिलोथ पुल का बहुत जल्द लोकार्पण हो जायेगा जोशियाडा मोटर पुल की स्वीकृति हो चुकी है हल ही में उतरकाशी आगमन माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से धनारी के देवीधार सेम मुखेम मोटर मार्ग का विस्तारीकरण ज्ञानसू साल्ड यमनोत्री मोटर मार्ग का विस्तारीकरण की घोषणा करवाई गई ऐसे अनेकों ऐतिहासिक कार्य गंगोत्री विधानसभा में इन एक वर्षों में हुए हैं।

ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों विस्तार से गिनाते हुए का कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में चलाईं गई जन कल्याणकारी योजनाओं से आज देश का कोई भी वर्ग अछूता नहीं है। आज मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के कारण ही जन मानस के जीवन में सुखद वदलाव आ रहे हैं।
देश आज आजादी के अमृत महोत्सव को माना रहा है और प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है । आज भारत विश्व की पाँचवी आर्थिक शक्ति के रूप स्थापित हुई है । मोदी के नेतृत्व में देश ने सामाजिक आर्थिक एवं संस्कृतिक विकास में नई ऊँचाइयों को छुवा है । राणा ने कहा की चाहे वह राम मंदिर बनना हो या चाहे 370 का हटाना हो ये सब मोदी जैसे सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो सका है । । इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा, सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लोकहित निर्णय लिए जा रहे हैं । वे कठोरतम धर्मांतरण कानून एवं युवाओं को सही पृष्ठभूमि मिल सके इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं।
उन्होंने आहवाहन करते हुए कहा, अब हमे मिलकर 2024 के चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले से अधिक मत प्रतिशत के साथ कमल खिलाना है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम संयोजक लोकेंद्र बिष्ट सह संयोजक प्रताप राणा ज़िले के सभी पदाधिकारी, डुण्डा मण्डल अध्यक्ष पंवार जी महामंत्री भजन सिंह रजनेश चौहान सहित गंगोत्री विधानसभा के सभी मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री व उनके सभी सदस्य विधानसभा के सभी मण्डलों के मण्डल महामंत्रीगण , मोर्चा के अध्यक्ष व उनके सभी पदाधिकारी जेष्ठ स्रेष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता बंधु एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related posts

योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर दिया जाए ध्यान,विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की होगी तीन माह में समीक्षा:-मुख्यमंत्री

admin

उत्तरकाशी ब्रेकिंग:यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त,दो घायल, एक की स्थिति गम्भीर

admin

वाहन दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page