Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :नौगांव में रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समिति व नगर पचायत नौगांव के तत्वाधान में चलाया गया स्वछता अभियान

जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव /उत्तरकाशी

 

उच्च न्यायालय एव राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन सहयोग से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता समिति व नगर पचायत नौगांव के तत्वाधान में शुक्रवार को देवलसारी मन्दिर परिसर चौक व सामूहिक पानी के जलश्रोत सैवाणी के रास्तो की सफाई , चित्र कला , जागरूकता रैली , पोस्टर पर स्लोगन , काटूर्न छापकर एक रैली निकाली गयी रूद्रेशवर मन्दिर चौक व इसके आस-पास के क्षेत्र में गाँव की महिलाओं द्वारा वृहद् स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके अतिरिक्त नगर पचायत नौगांव के देवलसारी वार्ड न०6 में अधिशासी अभियंता कुलदीप चौहान व देवलसारी वार्ड के सभासद विजय पाल रावत , अमित परमार व रूद्रा एग्रो की टीम ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन भी किया ओर स्वच्छता के प्रति सभी ग्रामीणों को शपथ दिलायी
यमनोत्री स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती लता नौटियाल ने अपने विचार रखे ओर सभी लोगों को बुराशँ का जूस भी पिलाया स्वय सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ओर इस अभियान में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मोहल्ले,कस्बों में स्वच्छता का स्तर को बनाए रखने हेतु नगर के वार्डों में जनसमुदाय को रैली के माध्यम से प्रेरित किया गया साथ ही आगामी 17 जून को नगर पचायत नौगांव में आयोजित होने वाले स्वच्छता महा रैली अभियान में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग करने की अपील की गई। साथ ही गोष्ठी में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया

इस अवसर पर नगर पचायत नौगांव के अधिशासी अभियंता कुलदीप चौहान , समस्त पर्यावरण मित्र , देवलसारी वार्ड के सभासद विजय पाल रावत , नरेश नौटियाल , रमेश , मनोज ,अरविंद , पिताम्बरदत , सन्दीप श्रीमती लता नौटियाल , जयमाला , किन्द्रा , रीना , सोना , मीना आदि ग्रामीण महिलाएं व रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता की टीम उपस्थित रही

Related posts

हादसा:ट्रक दुर्घटना में दो की मौत, देर रात को हुआ हादसा

admin

चार धाम – अक्षय तृतीया पर्व पर माँ यमुना के कपाट खुले, तीर्थ पुरोहित और प्रशासन बना साक्षी

admin

गंगोत्री :- कर्नल कोठियाल पहुंचे डूवर टु डूवर…पढ़े खबर

admin

You cannot copy content of this page