यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता /देहरादून
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सघन सफाई अभियान चलाया गया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के निर्देशन में एनएसएस स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक भवन के पिछले भाग में झाड़ियों को काटकर नष्ट किया। परिसर में वनविभाग के सहयोग से लगाये गये पौधों के आसपास उगी खर पतवार को हटाया। प्राचार्य ने बताया कि निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय में 12 से 18 जून तक स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय परिवार अत्यंत उत्साह से प्रतिभाग कर रहा है। पर्यावरण संरक्षण और उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छता का अपना महत्व है।स्वच्छता अभियान में डा.नरेश चौहान, डा.जयश्री थपलियाल, डा.पवन भट्ट, डा.सरन सिंह, श्रीमती कल्पना चौहान, अंकुर शर्मा, श्रीमती नीलम तलवाड़,ऋषभ मल्होत्रा, अर्जुन, विनोद सहित एनएसएस के तमाम स्वयंसेवी मौजूद रहे।