यमुनोत्री express ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज पुलिस लाईन गोपेश्वर मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह को बृहद एवं सफलतापूर्वक मनाए जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह कार्यक्रम का शुम्भारभ किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों व स्थानीय निवासियों को योग के महत्व के बारे में बताया की जीवन का आधारभूत सुख निरोगी काया है योग मस्तिष्क को निरोगी बनाने में सहायक होता है। इसलिए हम सभी को नित्य योग का अभ्यास कर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी योग करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। तत्पश्चात योग प्रशिक्षक रघुवीर सिंह द्वारा उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों व स्थानीय नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनन्द सिंह रावत, यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक सहित अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहें।