जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
10 व 11 जून को जनपद उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूरीखेत में बेहतरीन सेरिमोनियल यूनिफॉर्म (टर्नआउट) व शानदार सलामी हेतु उत्तरकाशी पुलिस की “सलामी गार्द” में नियुक्त जवानों को उत्साहवर्धन हेतु ₹ 1100 का नगद पुरस्कार दिया गया।गार्द मे यातायात उपनिरीक्षक हरीश फर्त्याल, कुलवीर, सुरेश, रविन्द्र, दीपक, आनन्द, प्रवीन, रामलाल , राहुल, गुंजन व कमलकान्त नियुक्त थे। जनपद दौरे के दौरान मुख्यमन्त्री द्वारा कीर्ति इण्टर कॉलेज में उत्तरकाशी पुलिस के “नशामुक्त देवभूमि व उपवा” के स्टॉल का निरीक्षण किया गया जिसमें नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम “उदयन”, सिग्नेचर अभियान ड्रग्स वॉरियर्स व पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार विभिन्न उत्पाद, बच्चों द्वारा बनायी गयी पेन्टिग्स आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी, प्रदर्शनी के दौरान वहाँ पर पांचवी स्कूली ड्रग्स वॉलेन्टियर भी मौजूद थे। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार द्वारा निरिक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को नशे के खिलाफ चलाये जा रहे ड्रग्स वॉरियर्स व सिंग्नेचर अभियान की जानकारी दी गयी। इस दौरान एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा मुख्यमंत्री को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे धरपककड़ अभियान व मुहिम “उदयन” के बारे मे जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री द्वारा एसपी उत्तरकाशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत नशे के खिलाफ की जी रही कार्रवाईयों, मुहिम “उदयन”, ड्रग्स वॉरियर्स व सिग्नेचर अभियान की प्रशंसा की गयी। स्थानीय जनता द्वारा भी नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस के एक्शन के लिये एस0पी0 उत्तरकाशी की सराहना की गयी। स्टॉल निरीक्षण के दौरान ऋषिराम शिक्षण संस्थान के पांचवी वीं कक्षा के छात्र हार्दिक कण्डारी द्वारा बनायी गयी पेन्टिग्स मुख्यमंत्री को भेंट की गयी । पेन्टिग की प्रशंसा करते हुये मुख्यमन्त्री द्वारा बच्चे को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी गयी।ड्रग्स फ्री देवभूमि के अन्तर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की सराहना की गयी