टिहरी/नैनबाग।
जिले के इड्वालस्यू पट्टी के ग्रामीणों द्वारा एंदी के पास पत्थरखौला स्थित दुलेश्वर मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा एवं देवी भागवत कथा के तीसरे दिन कैबीनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,राजपुर विधायक खजान दास,धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कथा का श्रवण किया और व्यास गद्दी से आशीर्वाद लिया । कथा प्रवचन करते सुप्रसिद्ध कथा वाचक शास्त्री महादेव प्रसाद नौटियाल और आचार्य महेश प्रसाद सेमवाल ने भगवान के चौबीस अवतारों की कथा के साथ-साथ समुद्र मंथन की बहुत ही रोचक एवं सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है।
यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं ।
समुद्र मंथन की कथा सुनाते हुए कहा कि मानव हृदय ही संसार सागर है। मनुष्य के अच्छे और बुरे विचार ही देवता और दानव के द्वारा किया जाने वाला मंथन है। कभी हमारे अंदर अच्छे विचारों का चितन मंथन चलता रहता है और कभी हमारे ही अंदर बुरे विचारों का चितन मंथन चलता रहता ।
व्यास आचार्य ने बताया कि जिसके अंदर के दानव जीत गया उसका जीवन दु:खी, परेशान और कष्ट कठिनाइयों से भरा होगा और जिसके अंदर के देवता जीत गया उसका जीवन सुखी, संतुष्ट और भगवत प्रेम से भरा हुआ होगा । इसलिए हमेशा अपने विचारों पर पैनी नजर रखते हुए बुरे विचारों को अच्छे विचारों से जीतते हुए अपने मानव जीवन को सुखमय एवं आनंद मय बनाना चाहिए । कथा के प्रारंभ में श्री भागवत भगवान का पूजन कर आरती उतारी गई और कथा सहयोगी पंडितों मण्डपाचार्य दीपक बधानी, सुमन सेमवाल, शैलेन्द्र रतूड़ी,मुकेश नौटियाल,दीपेंद्र नौटियाल ,रामस्वरूप थपलियाल व रविन्द्र गौड़ के सहयोग से कथा के बीच बीच में व्यास जी ने भागवत भजन के द्वारा माहौल को भागवत मय एवं भक्ति मय बना दिया। कथा सुनने के लिए आस पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है । आयोजक मण्डल व पूर्व खेल मंत्री श्री राणा ने वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए पत्थर खौला में वन विश्राम गृह, इक्को पार्क, नागटिब्बे तक पैदल ट्रेक की स्थापना की घोषणा की,धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने दुल्लेश्वर महाराज मन्दिर के विकास सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्था किये जाने का भरोषा दिया। राजपुर विधायक खजान दास ने भी पूर्ण सहयोग का भरोषा दिया। इस मौके पर पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा,राजेश नौटियाल,आयोजक मण्डल अध्यक्ष सुप्पा पंवार, सुमारी लाल नौटियाल,जय प्रकाश नौटियाल, सुनील सेमवाल,सरदार सिंह रौछेला, अरविंद सिंह, देवेंद्र रौछेला,विक्रम सिंह, बलबीर बिष्ट, हुकम सिंह रमोला,सुभाष रतूड़ी,नारायण सिंह पंवार,केदार दत्त,मनोज सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया।
टीम यमुनोत्री Express