जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
वित्तीय साक्षरता अभियान प्रोजेक्ट उत्तराखंड के तहत श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय की वित्तीय साक्षरता ईकाई उत्तरकाशी के द्वारा वितशाला के माध्यम से आज बड़कोट तहसील के ग्राम मोल्डा में केंद्र सरकार की विभिन वित्तीय सहायता योजनाओं की नुकड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई !वितशाला में नुकड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए कौन कौन सी वित्तीय सहायता योजनाएं संचालित की जा रही है !दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के ग्रुप ने अश्विनी कुमार व शैफाली कपूर के निर्देशन में पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में मंचन कर ग्रामीणों को जानकारी दी !नुकड़ नाटक करने वाले ग्रुप में आयुष द्विवेदी, अंशी, शालिनी, अभिषेक, ध्रुव, तेजस आदि शामिल थे !ग्राम प्रधान देवप्रसाद बहुगुणा ने नुकड़ नाटक ग्रुप के सभी सदस्यों का गांव पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन किया !ग्रुप के निर्देशक अश्विनी कुमार व शैफाली कपूर द्वारा ग्राम प्रधान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
इस अवसर पर ग्राम उप प्रधान दिनेश दास, पूर्व प्रधान श्रीमती विनीता, रामप्रसाद बहुगुणा ,श्रीमती निधिबाला चौहान, किशन चौहान, रमेश दास, नरेश बहुगुणा, श्रीमती नितिका बहुगुणा, सुनीता बहुगुणा, मुकेश,शुशील, सहदेव सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे !