Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी :15 दिन में दवा व काउंसलिंग के जरिये पा सकते हैं तम्बाकू के नशे से छुटकारा :डॉ प्रिया त्यागी

 

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा 

उत्तरकाशी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू व धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद को ठोस रणनीति बनायी है, ऐसे लोगों की विभाग न केवल कांउसलिंग कर रहा है बल्कि निःशुल्क दवा भी दे रहा है। जिला अस्पताल उत्तरकाशी में मनोचिकित्सक, डॉ0 प्रिया त्यागी एवं तंबाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र में मिनाक्षी बुटोला (काउंसलर) तैनात हैं। मानसिक रूप से क्षुब्ध लोगों को मनोचिकित्सक एवं काउंसलर द्वारा दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ काउंसलिंग भी की जा रही है। इसके अतिरिक्त गुटका, खैनी, जर्दा व धूम्रपान की आदत से परेशान लोग, जो इसे छोड़ना चाहते हैं उनकी काउंसलिंग कर, दवा दी जा रही है। मनोचिकित्सक, डॉ0 प्रिया त्यागी का कहना है कि 15 दिन में दवा व काउंसलिंग से नशे से निजात पा सकते हैं हालांकि लंबे समय से धूम्रपान व तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को थोड़ा समय लग सकता है। मिनाक्षी बुटोला का कहना है कि सप्ताह के प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 08 बजे से 02 बजे तक जिला चिकित्सालय के कमरा नं0- 101 पर सभी मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त तंबाकू काउंसलर द्वारा जानकारी दी गई कि विगत वर्ष विभिन्न जागरूकता अभियान, शिविरों एवं तंबाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र, जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी के माध्यम लगभग 800 से 900 लोगों की काउंसलिंग की गई। उक्त जागरूकता अभियान मुख्यतः ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों, स्कूलों एवं कोचिंग संस्थानों आदि स्थानों पर निरतंर रूप से संचालित किये जा रहे हैं। श्रीमती मिनाक्षी बुटोला का कहना है कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को नशामुक्त करना है।

Related posts

उत्तरांचल प्रेस क्लब के  अजय राणा बने अध्यक्ष, विकास गुसाईं महामंत्री

admin

बड़ी खबर। यमुनोत्री धाम मंदिर परिसर में सोशल मीडिया पर लगा प्रतिबंध डीएम ने जारी किया आदेश.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

कर्णप्रयाग पीजी कालेज में मनाया गया लोकपर्व हरेला.. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page