जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला /उत्तरकाशी
उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध ‘जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र’ की थीम पर चलायी जा रही मुहिम “उदयन” के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। शिविर मे सी0ओ0 प्रशान्त द्वारा छात्रा/छात्राओं को नशे के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि नशा, वर्तमान परिदृश्य में अभिशाप बना है, आये दिन लोग विशेषकर युवा नशे के जाल में आकर फंसकर तथा अपने जीवन को तबाह कर रहे हैं, नशे के सेवन से हमारा आर्थिक, शारीरिक, मानसिक व सामाजिक ख्याति हर प्रकार का नुकसान हो रहा है, हम सभी को नशे के इस जंजाल से दूर रहते हुये अपने भविष्य व पढाई पर केन्द्रित रहना है। छात्र/छात्राओं को वर्तमान समय में लगातार बढ रहे साइबर क्राईम के प्रति सजग करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि आधुनिक दौर टेक्नोलॉजी/डिजिटल माध्यम का दौर है, इसीलिए आजकल अपराधी भी टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को साइबर क्राइम/ठगी का शिकार बना रहे हैं। आए दिन लोग साइबर ठगों के प्रलोभन/लॉटरी/ऑनलाइन जॉब आदि में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। हम सभी को साइबर ठगों के द्वारा मैसेज/कॉल/ईमेल/सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से भेजे गये प्रलोभन/लुभावने मैसेजों से सावधान रहना चाहिए। सोशल मीडिया व अन्य साइबर प्लेटफार्मों पर किसी भी अपरिचित व अंजान से अपने निजी जानकारी साझा नही करनी चाहिए। यूपीआई,क्यूआर,बारकोड के माध्यम से आजकल साइबर ठग बहुत ज्यादा ठगी को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए हम सभी को ध्यान रखना है कि क्यूआरकोड,बारकोड केवल पैसे देने के लिए स्कैन किया जाता है, लेने के लिए नहीं। यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम,ठगी हो जाती है तो उसकी सूचना तुरन्त साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र,छात्राओं को महिला अपराधों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस एप , महिला हेल्पलाइन 1090 व आपातकालीन नम्बर 112 की जानकारी भी दी गई।