बड़कोट। तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को बड़कोट के तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों, अधिकारियों व पत्रकारों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर पालिका बड़कोट एवं पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी संघ ने तिलाड़ी के शहीद परिजनों और हिंदी पत्रकारिता दिवस पर यमुनोत्री प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
मालूम हो कि रवांई जौनपुर क्षेत्र के तिलाड़ी मैदान में आज ही के दिन 30 मई सन 1930 को राजशाही के दमन का शिकार होना पड़ा था। अपने हक हकूकों की लड़ाई के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन को यहां एकत्रित हुए रवांई, जौनपुर क्षेत्र के निहत्थे लोगों को तत्कालीन टिहरी राजा की सेना द्वारा बड़ी बर्बरता के साथ गोलियों से भून दिया गया था। इस गोली कांड में रवांई, जौनपुर क्षेत्र के दर्जनों लोग शहीद हो गए थे तथा सैकड़ों लोग घायल हो गए, कई लोगों को टिहरी राजा की सेना द्वारा जेलों में बंद कर दिया गया। तिलाड़ी के इस कांड में शहीद हुए शहीदों की याद में प्रत्येक वर्ष तिलाड़ी के इस मैदान में शहीद स्मारक स्थल पर शहीद मेले का आयोजन किया जाता है। यहां रंगारंग कार्यक्रम के साथ
के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीदों की याद में तिलाड़ी शहीद परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी नेता जय प्रकाश बिजल्वाण के नेतृत्व में शहीद स्थल पहुँचा और शहीदों को श्रदांजलि देते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की। इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा राज्य व केंद्र सरकार पर जम कर बरसे,उन्होंने कहा कि तिलाड़ी शहीदो को श्रदांजलि देने की सरकार ने जहमत नहीं उठायी ।
तिलाड़ी शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वालों में यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ,पूर्व यमुनोत्री विधायक केदार सिंह ,नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, उप जिलाधिकारी जितेंद कुमार,पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी तहसीलदार धनीराम गंगवाल थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा , अधिशासी अधिकारी मोहन गौड़ , कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुकेश टम्टा, अजय रावत,चंद्रमोहन पंवार
कर्मचारी नेता जयप्रकाश बिजल्वाण,, अतोल रावत, संजय डोभाल, अजवीन पंवार, जयेंद्र रावत सभासद जयमाला चौहान, हरदेव रावत, त्रेपन असवाल, संजय अग्रवाल, कमेश रावत, तरवीन राणा, शांति बेलवाल सोहन बहुगुणा राम प्रसाद सेमवाल श्याम सिंह राणा वीरेंद्र रावत सोहन सिंह आदि शामिल रहे।
टीम यमुनोत्री Express