यमुनोत्री express ब्यूरो
चकराता
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कु. आयुषी को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह में आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता में कु.रविना व गौरव राठौर ने पहला स्थान प्राप्त किया।चक्का फेंक का प्रथम पुरस्कार कु.दिव्या व निकेश तोमर ने अपने नाम किया। ऊंची कूद में आयुषी और उदय ने बाजी मारी वहीं, 1000 मीटर दौड़ में रविना और अभिषेक अव्वल रहे। खो-खो में मनीषा राणा की टीम को पहला स्थान मिला। क्रीड़ा प्रभारी डा.नरेश चौहान ने समारोह की आख्या प्रस्तुत कर बताया कि कु. आयुषी रावत को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के अंकों के आधार पर चैंपियन ट्राफी के लिए चुना गया है। चैंपियन व अन्य विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने चैंपियन व समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में जीत-हार से अधिक महत्व प्रतिभाग का है।अवसर मिलने पर ही प्रतिभाएं निखरती हैं। जौनसार-बावर में खेल प्रतिभागियों की कमी नहीं है।क्षेत्र की प्रतिभाएं खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार रहे हैं। विद्यार्थियों को उनसे भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर डा.जितेंद्र दिवाकर,डा.सुमेर चंद, डा.आराधना भंडारी,डा.श्याम कुमार, डा.जयश्री थपलियाल,डा.स्वाति शर्मा,डा.पवनभट्ट, डा.पूजा रावत आदि मौजूद रहे।