यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून
उत्तराखंड में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग की ई-पत्रिका ‘संकल्प पत्र’ का प्रवेशांक प्रकाशित हो गया है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी के निर्देशन, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.ए.एस.उनियाल की परिकल्पना और चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के संपादन से पत्रिका का प्रकाशन हुआ है। सोमवार को प्रो.तलवाड़ द्वारा ‘संकल्प पत्र’ की मुद्रित प्रति संयुक्त निदेशक प्रो.उनियाल को उनके कार्यालय देहरादून में भेंट की गई। उच्च शिक्षा मंत्री,उच्च शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशक के संदेशों से युक्त राज्य स्तरीय इस पत्रिका में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा नशामुक्ति पर आयोजित गतिविधियों को सचित्र प्रकाशित किया गया है। एंटी ड्रग्स सैल के गठन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश और संस्था के नोडल अधिकारियों की सूची मोबाइल नंबर सहित प्रकाशित की गई है।नैनबाग-टिहरी और रानीखेत महाविद्यालय में नशा छोड़ कर स्वस्थ जीवन बिता रहे दो विद्यार्थियों के विवरण को ‘सफलता की कहानी'(Success Story)के रूप में प्रकाशित किया गया है। नशामुक्ति पर आयोजित रैलियों,कार्यशालाओं,प्रतियोगिताओं,नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान आदि के चित्रों व न्यूज पेपर क्लिपिंग्स से सजी इस पत्रिका की साॅफ्ट काॅपी सभी संबंधित संस्थाओं को उपलब्ध करा दी गई है। संयुक्त निदेशक प्रो.ए.एस.उनियाल के अनुसार एंटी ड्रग्स अभियान की मई माह की समीक्षा बैठक 3 जून शनिवार को प्रस्तावित है,जिस मौके पर ‘संकल्प पत्र’ का द्वितीय संयुक्तांक रिलीज किया जायेगा।