सुनील थपलियाल
बड़कोट । ग्राम सभा उपराड़ी स्थित शिवालय में स्व.सन्त शिव गिरी जी महाराज की चौथी पुण्य स्मृति में शिष्य केशव गिरी महाराज,भक्त राम जी, डॉ बलवंत सिंह द्वारा लगाई गई मूर्ति का सैकड़ो ग्रामीणों व भक्तों के आतिथ्य में मूर्ति का अनावरण हुआ। इससे पूर्व तीन दिनों तक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान कार्यक्रम ,रामायण वाचन का भव्य आयोजन सहित हवन व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई।
अपने सम्बोधन में पंजाब से आये श्रीराम जी ने कहा कि समाज को पुण्य आत्माओं के जीवन से प्रेरणा लेना बेहद आवश्यक है। अपने जीवन काल में अच्छे कार्य करने वाले लोगों का स्मरण करने से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। गोरखपुर से आये डॉ बलवंत सिंह कहते है की संसार मे अनेकों संत है ,स्व.शिवगिरि जी महाराज सनातन धर्म की बेहद चिन्तक, समाज के हर वर्ग की मदद के आगे रहते थे। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। आचार्य मुंशीराम बेलवाल ने बताया कि सन्त शिवगिरि जी महाराज बड़े सौम्य सरल सौभाव और समाज के सबसे बडे चिंतक महापुरुष थे।
शिष्य स्वामी केशव गिरी ने स्वामी स्व शिवगिरि जी के साथ बिताए अनुभव को शेयर किया। और उनके पद चिन्हों पर चलकर उनके कार्यो को आगे पूर्ण करने का भरोशा दिया।
उल्लेखनीय है कि स्व.शिवगिरि जी रवांई के ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहे।उनके द्वारा उपराड़ी शिवमंदिर में 18 से अधिक पुराणों का भव्यता से आयोजन कर सनातन धर्म की रक्षा के कार्यों को अनजान देने में जुटे रहे। इस दौरान आयोजित भंडारे में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री शिवप्रसाद चमोली, भरत मणि बेलवाल, पृथ्वी पाल सिंह रावत, भाजपा ओबीसी मोर्चा मंत्री चंडी प्रसाद ,सरपंच अजय रावत, सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल, सुमन रावत, आशीष पवार, प्रदीप सिंह उर्फ मस्तराम, मधुसूदन विनयपाल, आनंद रावत, कन्हैया प्रसाद डोभाल ,संजय डोभाल ,भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिनेश बेलवाल, ग्राम प्रधान शांति प्रसाद बेलवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express