Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उतरकाशी:प्रभारी मंत्री ने किया निर्माणाधीन मोटरमार्ग का निरिक्षण, दिए जरुरी निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

कैबिनेट व प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने सुलिथांग में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्माणाधीन कोटबागी मोटर मार्ग का ओचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य पर असंतोष जताया और कड़े शब्दों में गुणवत्ता के साथ शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही मौके से ही प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने निरीक्षण दौरान स्थानीय नागरिकों से वार्ता की। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मौके पर बिना अधिकारियों के निम्न स्तर का कार्य किया जा रहा है। नालियों का निर्माण न होने से बरसात का पानी दुकानों, घरों में घुस रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को कड़े शब्दों में निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्री ने 2019 से निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद 4 वर्षों तक निर्माण कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य करने के निर्देश पर अधिशासी अभियंता ने मई 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अविनाश सैनी सहायक अभियंता राजेश बिजलवान, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र पँवार, जिला उपाध्यक्ष विजय बडोनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पूनम रमोला, पूर्व राज्य मंत्री रामसुन्दर नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष सोबेन्द्र बिष्ट, जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा संजय कंडियाल, जिला महामंत्री किसान मोर्चा राजेन्द्र रांगड़, पूर्व प्रमुख बिजेंद्र रावत, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुलीठांग बिजेंद्र कोहली, देवी प्रसाद जोशी, गम्भीर सिह रावत, बिक्रम सिंह रावत, अध्यक्ष महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ राजन महन्त आदि उपस्थित थे।

Related posts

ब्रेकिंग । मोरी के सौड़ में मकान पर लगी आग सामान जलकर राख।

Arvind Thapliyal

कैबिनेट के निर्णय…हुए महत्वपूर्ण …पढ़े पूरी खबर….

admin

बड़ी खबर :अगले दो दिन प्रदेश के स्कूलों में कर्मचारियों सहित अवकाश, आदेश जारी

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page