उत्तरकाशी 29 अप्रैल 2023
उत्तरकाशी जिला सभागार कक्ष मे आयोजित जिला विकास समन्वय ओर निगरानी समिति ” दिशा” बैठक मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित विकास खण्ड भटवाड़ी में मां गंगा स्वायत सहकारिता माध्यम से गठित ज्वालामुखी स्वयं सहायता समूह सौरा, नागाराज स्वयं सहायता समूह नेताला द्वारा तैयार गंगोत्री धाम का लोकल प्रसाद योजना सांसद टिहरी लोक सभा श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी साह को जनपद के गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान
,यमनोत्री विधायक संजय डोभाल ,पुरोला विधायक दुर्गेश लाल , जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान, जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला , मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार , खण्ड विकास अधिकारी , जिला मिशन प्रबंधक इकाई, ब्लॉक मिशन प्रबंधक आदि की उपस्थिति मे भेंट किया गया,
जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा प्रसाद मे स्थानीय सामग्री , चोलाई के लड्डु, सेब के शोकते, केदार पाती से निर्मित धूप, पंचमेवा, रौली, मौली एत्यादि सामग्री से गंगोत्री धाम प्रसाद का निर्माण किया गया है, जिसकी कीमत, 151 से लेकर, 501 तक का प्रसाद तैयार किया गया है जिससे दूर दराज से आने वाले यात्रियो को स्थानीय प्रसाद उपलब्ध कराया जा सकें
जिसमे समूहों की महिलाओ द्वारा 6 लाख तक का सामान तैयार किया गया है।
टीम यमुनोत्री Express