जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
भाजपा उत्तरकाशी जनपद के सभी मण्डलों व बूथों पर पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव, कालिंदी, बर्निगाड़ ,चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी मण्डल सहित सभी बूथों पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा फहराया।उतरकाशी जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने नवीन कार्यालय जोशियाडा में पार्टी झंडा फहराया इसके बाद भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान के साथ कलेक्ट्रेट स्थित ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का वर्चुअली देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्बोधन सुना।
इस अवसर पर उतरकाशी जिला सह प्रभारी सौरव थपलियाल, जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा, विधायक सुरेश चौहान द्वारा वरिष्ठ प्रार्टी कार्यकर्ताओं को सम्नित भी किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सूरत राम नौटियाल, रामानंद भट्ट, सुधा गुप्ता, मुरारी लाल भट्ट आदि सम्मिलित रहे।
जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने अपने सम्बोधन में पार्टी स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी ।राणा ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही आज स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे जनपद के ,539 बूथों पर पार्टी का झंडा फहराया गया।
प्रत्येक कार्यकर्ता की सोच ऐसी होनी चाहिए की अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का विकास कैसे हो।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा आज हमारी सरकार गरीबों को पक्के मकान से लेकर शौचालय निर्माण, आयुष्मान योजना से लेकर उज्वला हर घर जल गरीब को बैंक खाता तक ऐसे अनेकों कार्य हमारी सरकार ने किया।इस एक वर्ष के कार्यालय में गंगोत्री विधानसभा में अभूतपूर्व कार्य हुए।
आज पूरी दुनिया देख रही इतने मुश्किल समय में भारत 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दे रहा।
सामाजिक न्याय सप्ताह के अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता के लिए उतरकाशी पहुंचे सह प्रभारी सौरव थपलियाल का प्रार्टी कार्यालय जोशियाडा में जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
प्रेस वार्ता में उतरकाशी जनपद के सह प्रभारी सौरव थपलियाल ने कहा धामी सरकार ने परिवार में पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन अनुमन्य किये जाने की स्वीकृति दी है ।
वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन में 100/- मासिक वृद्धि करते हुए 1500/- मासिक किया गया है ।
समूह क.ख.ग एवं घ में दिव्यांगता की श्रेणीवार 04 प्रतिशत पद क्षैतिज आरक्षण हेतु चिन्हांकित किये गए हैं।
दिव्यांगजनों हेतु विशिष्ट पहचान पत्र (UDID) बनाये जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसके माध्यम से दिव्यांगजनों को पूरे देश में एक विशिष्ट पहचान पत्र के माध्यम से सभी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी, इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में 91575 दिव्यांगजनों का पंजीकरण विशिष्ट पहचान यंत्र (UDID) बनाकर उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करते हुए शिविर स्थल पर ही पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अटल आवास योजनान्तर्गत आवास की लागत पर्वतीय क्षेत्रों हेतु र 38500/- एवं मैदानी क्षेत्रों हेतु र35000/- वृद्धि करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 1,30,000/- एवं मैदानी क्षेत्रों के लिए 1,20,000/- कर दी गई है। साथ ही पात्रता हेतु वार्षिक आय सीमा 32000/- में वृद्धि करते हुए अब 48000/- निर्धारित की गई
केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (PM-AJAY) के अन्तर्गत आच्छादित “प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना” (PMAGY) उत्तराखण्ड राज्य के 500 से अधिक जनसंख्या वाले 293 ग्राम, जिनमें 50% से अधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या को “आदर्श ग्राम” बनाने हेतु चयनित | इन ग्रामों में भारत सरकार से प्राप्त धनराशि 4483.09 लाख रुपए से पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें और आवास, विधुत और स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियाँ आदि वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण व जीवन यापन और कौशल विकास आदि 10 कार्यक्षेत्र में संबंधित विभाग/समाज कल्याण अभिसरण के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। वर्तमान में 40 प्रतिशत अनुसूचित जाति को जनसंख्या वाले 98 नवीन चयनित ग्राम को भी इस सूची में शामिल किया गया है |
अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों की पुत्री तथा निराश्रित विधवाओं को पुत्रियों की शादी अनुदान योजना में पात्रता हेतु निर्धारित आय सीमा 4000/- प्रतिमाह की गई ।
अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों की पुत्री तथा निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों की शादी अनुदान में कुल 1624 लाभार्थियों को लाभान्वित कर 812 लाख रुपए की धनराशि व्यय की गयी। दिव्यांग युवक-युवती विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजनान्तर्गत रुपए 5.50 लाख की धनराशि व्यय कर 22 दिव्यांग दम्पत्तियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी।
वृद्धजनों, निराश्रित विधवाओं, दिव्यांगजनों आदि की सहायता हेतु जनपद स्तर पर अद्यतन 191 बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करते हुए शिविर स्थल पर ही पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
पेंशन योजनाओं में 7.86 लाख पेंशनरों को 03 किश्त माह दिसम्बर 2022 तक की पेंशन का भुगतान करते हुए 1084.77 करोड़ रुपए की धनराशि व्यय की गई।गढ़वाल मण्डल के 7 जनपदों में स्थित गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्धारा संचालित 44 पर्यटन आवास गृहों को दिव्यांगजनों के आवागमन हेतु बाधमुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से 280.28 लाख रुपए की धनराशि से दिव्यांग सुलभ प्रसाधनों / रैम्प/पार्किंग आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
छात्रवृत्ति योजनाओं में 187588 छात्र-छात्राओं द्धारा छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये गये है। छात्रवृत्ति आवेदनों के परीक्षण, सत्यापन, स्वीकृति की प्रक्रिया गतिमान है तथा मार्च 2023 तक छात्रवृत्ति भुगतान की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
समाज कल्याण विभाग की पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजना को पारदर्शी एवं समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन करते हेतु इन योजनाओं का संचालन ऑनलाइन और पी. एफ. एम. एस. के माध्यम से धनराशि का भुगतान किया जा रहा है।अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास 173 सी.सी. मार्ग, सामुदायिक भवन आदि निर्माण कार्य स्वीकृत करते हुए 1445.97 लाख रुपए की धनराशि से निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं।
अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने हेतु राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मालधनचौड़ पाईस (नैनीताल) एवं बागेश्वर का संचालन किया जा रहा है | विभाग द्वारा संचालित आई.टी.आई. में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को कैम्पस प्लेसमेन्ट के द्धारा 102 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है |
दीदी लखपति योजना में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति बनाने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रहे हैं |30 फीसदी क्षैतिज महिला आरक्षण से महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को बल दिया जा रहा है |
जैविक खेती खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आजीविका किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास तेजी से किया जा रहा है |
इस अवसर पर जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान , वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट,पवन नौटियाल,सूरत गुसाईं सुधा गुप्ता, भुपेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष राजीव बहुगुणा विजय पाल मखलोगा, सूरत राम नौटियाल, रामानंद भट्ट रजनीश चौहान ,राजेश राणा , चन्दन सिंह राणा आदि मौजूद थे।