सुनील थपलियाल
बड़कोट।
पर्यावरण सरंक्षण को देखते हुए यमुनोत्री धाम सहित आस पास के क्षेत्र में प्लास्टिक पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही पानी की बोतल या कोल्ड्रिंक पर क्यू आर कॉर्ड वाली बोतल या कुरकुरे,चिपस या नमकीन रैपर पर लगे होने वाली सामाग्री की विक्री पर अनुमति रहेगी। प्लास्टिक की बरसाती पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उपजिलाधिकारी जितेंद कुमार ने बताया कि यमुनोत्री धाम में पर्यावरण के सरंक्षण को लेकर व्यापारियों के सहयोग से क्यू आर कोर्ड लगे पेय पदार्थ व खादय सामाग्री को ही यमुनोत्री धाम क्षेत्र में ले जाने दिया जायेगा। इसमें यूज करने के बाद खाली बोतल पर वापस करने पर 10 रु और नमकीन रैपर वापसी पर 2 रु वापस मिल जाएंगे । उन्होंने बताया कि यात्रा पर प्लास्टिक व पानी बोतल ,तेल की बोतल ,नमकीन रैपर पर क्यू आर कॉर्ड लगा होना जरूरी है ।अगर कोई बिना क्यू. आर.कॉर्ड के सामाग्री बेचता हुआ पाया गया तो उनके खिलाप जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर रिसाइकिल कंपनी के मैनेजर कुमार अंकित, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन राणा, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी ,महामन्त्री धनवीर रावत, अजय जैन, नवीन दमीर, अमित थपलियाल, विनोद रावत, उपेन्द्र असवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express