Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर:-नरेश बंशल

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य सभा सांसद नरेश बंशल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल होने की ओर अग्रसर है ।देश हित मे रात दिन कार्य करने वाले प्रधानमंत्री समाज के हर वर्ग को समान रूप से आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।लेकिन कुछ राष्ट्र विरोधी तत्व प्रधानमंत्री व देश की छवि को धूमिल करने का हर क्षण कुत्सित प्रयास करते हैं जिनसे हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है।नरेश बंशल यहां एक कार्यकर्ता बैठक को सम्भोदित कर रहे थे।बंशल ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र व राज्य सरकारें समाज के अंतिम पंक्ति के ब्यक्ति के विकास को मध्यनजर योजनाओं का क्रियान्वयन कर विकास की है गति को आगे बढ़ा रहे हैं।इससे पूर्व आज प्रातः राज्यसभा सांसद ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजा कर क्षेत्र व देश की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।
उत्तरकाशी पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का फूलमालाओं तथा शाल, स्मृति चिन्ह भेंट कर किया भव्य स्वागत किया।बैठक को सम्भोदित करते हुए गंगोत्री विधानसभा से भाजपा विधायक विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस प्रथम वर्ष में अनेक ऐतिहासिक जनकल्याण के कार्य हुए है,सरकार सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास के ध्येय के साथ काम कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ,पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री रामसुंदर नौटियाल,सूरतराम नौटियाल, रमेश चौहान,डॉक्टर विजय बडोनी, विजयपाल मखलोगा, श्रीमती सुधा गुप्ता, राजीव बहुगुणा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

उत्तरकाशी:अग्निवीर भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं को भाजपाइयों व स्थानीय लोगों ने करवाया सूक्ष्म जलपान

admin

उत्तरकाशी :पुलिस ने डायट बड़कोट में चलाया जन जागरूकता अभियान

Jp Bahuguna

राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम होगा वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम और सुतड़ी- सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग, सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल….. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page