जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
रवांई घाटी के यमुनोत्री क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार उर्फ माही के नाम से क्षेत्र वासी भलीभांति परिचित हैं, माही कभी पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे तो कभी बेरोजगार युवकों की मांगों के समाधान के लिए आंदोलनरत रहते हैं, हर समय जन सरोकार से जुड़े हुए मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहते हैं।इस बार उन्होंने ऐसा ही एक नेक काम किया है जिससे क्षेत्रवासी उनकी चहुंओर प्रशंसा कर रहे हैं।महावीर पंवार उर्फ माही ने जनवरी माह में पिंडकी गांव के अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोगों से विभिन्न माध्यमों से सहयोग राशि एकत्रित कर उनके जख्मों को कम करने का प्रयास किया है। गत दिन महावीर सिंह पवार माही ने प्रभावितों को लोगों द्वारा इकट्ठा की गई एक लाख अठासी हजार रुपये की नगद राशि को सौंपा दिया है। इस राशि को समाजसेवी महावीर पंवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से एकत्रित किया है।महावीर सिंह पवार ने लोगों से आग्रह किया कि इस प्रकार पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा यह राशि कई लोगों की ओर से ऑनलाइन भेजी गई है। माही ने सहयोग राशि देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया है।विदित रहे कि बड़कोट तहसील के ग्राम पिंडकी गांव में 3 जनवरी 2023 रात को बिजली के पोल से शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने से तीन परिवार के मकान सहित घर का सभी सामान राख हो गया था इसके बाद पीड़ित परिवार के पास रहने ,खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी जिसके लिए समाजसेवी महावीर पंवार माही ने एक मुहिम चलाई जिसके तहत लोगों से पीड़ित परिवार की मदद की अपील की गई थी, महावीर माही की मुहिम रंग लाई और कई लोग पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आये। समाजसेवी महावीर ने बताया कि आज उनके द्वारा एक लाख अठासी हजार दो सौ चार रुपये की धनराशि पीड़ित परिवार को सौंप दिए गए हैं।इस दौरान भजन सिंह चौहान, मनोज चौहान आदि मौजूद रहे।महावीर पंवार ने सभी लोगों से अपील की है कि क्षेत्र में कहीं भी कोई आपदा की स्थिति में मुसीबत में रहता है तो मिलजुलकर सहयोग करना चाहिए।