जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नन्दगाँव पुल के समीप घोड़ों से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे चार घोड़ों की मौत हो गई है।जबकि वाहन चालक घायल हुआ है जिसे बड़कोट अस्पताल लाया गया है।घोड़ों को यात्रा सीजन में सवारी धुलाई के लिए हिमाचल प्रदेश से खरीदकर लाया गया था। समय लगभग प्रातः 8: 30 बजे एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है उक्त घायल व्यक्ति को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में लाया गया है पुलिस टीम मौके पर तैनात हैं इसके अतिरिक्त उक्त ट्रक में कि 04 घोड़े जिन्हें जानकीचट्टी ले जा रहे थे जिनकी उक्त घटना में मृत्यु होनी बतायी गयी है।घोड़े मालिक अष्टम सिंह, गोपाल, सन्दीप आदि बंचानगांव
के बताए जा रहे हैं।