जयप्रकाश बहुगुणा
पुरोला/उत्तरकाशी
स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय बडकोट के द्वारा गुन्दियाटगाँव (रामा सिराईं), पुरोला में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।चिकित्सा शिविर में क्षेत्र के 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तथा विद्यालय में छात्र – छात्राओं को दन्त चिकित्सक डॉ रविन्द्र पंवार के द्वारा दांतों से संबंधित जानकारी, सुरक्षा एवं बचाव, जागरूकता अभियान भी चलाया गया ।चिकित्सा शिविर में निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी |
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सालय से डॉ मुकेश उनियाल (जनरल फिजिशियन), डॉ रविन्द्र पंवार (दन्त चिकित्सक), मनोज चौहान (फार्मासिस्ट) सरदार चौहान, एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह गोविन्द राणा , खण्ड कार्यवाह देवेंद्र पंवार , सरस्वती शिशु मंदिर गुन्दियाट गाँव के प्रधानाचार्य सूर्यमणिभट्ट एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।