जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी के स्थापना दिवस पर विकासखण्ड डुंडा के माँ रेणुका देवी मंदिर परिसर में पिछले पांच दिनों से चल रहे मेले का मंगलवार समापन हुआ।मेले के समापन समारोह में आज उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित रहे। उनके साथ भारतीय सेना से कर्नल दीपक पाटिल बतौर अतिथि मौजूद रहे। मेले में माँ रेणुका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद जन समूह को मेले की बधाई देकर कहा कि बिगत 8 वर्ष पूर्व तत्कालीन कांग्रेस सरकार मे ब्लॉक प्रमुख रहे कनकपाल परमार के प्रयासों से इस मेले की नीब रखी गयी थी, जिसको स्वास्थ्य जागरूकता एवं विकास मेले के रूप में हर वर्ष संचालित किया जाता रहा है, मेले के सफल संचालन मे उन्होंने इस क्षेत्र के मुर्धन्य व्यक्तित्व रहे ठाकुर गजेंद्र पाल परमार को याद कर कहा कि इस मेले के आयोजन मे उनके अथक प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, जब जब माँ रेणुका देवी के मंदिर परिसर मे इस तरह के आयोजन होंगे तब तब याद आते रहेंगे। उन्होंने उन्हे याद कर अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर उन्होंने देव डोलियों का आशीर्वाद ग्रहण कर स्थानीय लोगों और जाड़ भोटिया समुदाय की महिलाओं के साथ रासो नृत्य भी किया।
इस मौके पर उन्होंने समस्त जनपदवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देकर यहां उपस्थित जन समूह को मेले की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल परमार, मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, मेले के संरक्षक ठाकुर महेन्द्रपाल परमार, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चौहान , बुद्धिबल्लभ जोशी, दिगपाल कुंवर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।