जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
चारधाम सहित यमुनोत्री व गंगोत्री धाम दर्शन के लिए यात्रियों का पंजीकरण और सीमित संख्या का फरमान आते ही यात्रा से जुड़े होटल एशोसिएशन ,टैक्सी मैक्सी कैब एशोसिएशन ने नगर पालिका बडकोट व जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में जुलूस प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला दहन किया। यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगो का जल्द निस्तारण नही होता है तो यात्रा शुरू होने से पहले चक्का जाम और होटलों में ताले जड़ दिये जाएंगे।
शनिवार को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम से जुड़े दर्जनों लोगों ने तहसील मुख्यालय बड़कोट व जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में विशाल प्रदर्शन किया। उत्तरकाशी में होटल ब्यवसाइयों ने मुख्य बाजार से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकालकर पर्यटन मंत्री का पुतला दहन किया।प्रदर्शनकारियों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा,सचिव सुभाष कुमाई, सरंक्षक अजय पूरी, प्रकाश भद्री, मनोज रावत, उत्तम गुसाईं, महावीर राणा, रविन्द्र नेगी, धीरज सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
जबकि यमुनाघाटी के बड़कोट में होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा ने कहा कि सरकार यात्रा से जुड़े लोगों को बेरोजगार करने के मूड में आ गयी है । अगर यात्रा शुरू होने से पहले पंजीकरण व सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त नही की जाएगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि रजिस्ट्रेशन और सीमित संख्या की बाध्यता समाप्त की जाय। रवांई दून टैक्सी मैक्सी कैब एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चन्द रमोला ने कहा कि चारो धामो में यात्रियों की संख्या में बाध्यता समाप्त की जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि टीजीएमओ व अन्य बसों व वाहनों के परमिट देहरादून से नैनबाग होते हुए यमुनोत्री धाम को मिले। आज प्रदर्शन करने वालो में सोबन सिंह राणा, अनिल चौहान, शरद चौहान ,महावीर सिंह पंवार माही, जसपाल परमार, भजन चौहान, दिनेश राणा, रविंद्र रावत ,दीपक राणा, गुड्डू राणा ,जसपाल रावत, अजय चंद, नरेश रमोला,विद्या दत्त रतूड़ी, मनमोहन चौहान, दिनेश डोभाल, भगवती रतूड़ी, भगवान सिंह राणा, गुरुदेव सिंह रावत ,मुरारी लाल रतूड़ी, सिद्धि भट्ट ,प्रदीप ,रोबिन, यशवंत सिंह सहित दर्जनों होटल मालिक और टैक्सी मालिक मौजूद थे।