जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद की विभिन्न तहसीलों से आये स्वयंसेवकों ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त किया।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के आदेश के अनुपालन में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा आपदा के समय स्थानीय स्तर के लोग मदद/आपदा से संबंधित सूचनाओ की जानकारी तत्काल तहसील प्रशासन अथवा जिला प्रशासन को ससमय उपलब्ध करवाने के तहत दूरस्थ/सुदूरवर्ती ग्रामों के युवक/युवतियों को पांच(05) दिवसीय आपदा संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी में संचालित किया गया। जिसमें जनपद की विभिन्न तहसीलों से कुल 100 स्वयंसेवको जिनमें तहसील भटवाडी के 29, डुण्डा के 11, चिन्यालीसौड़ के 10, बड़कोट के 08, पुरोला के 08, मोरी के 34 ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्वयंसेवकों को आपदा से संबंधी जानकारी,फायर एग्जिक्यूशन, राहत एवं बचाव उपकरणों,सेटेलाइट फोन संचालन विधि,वायरलेस सेट, दुर्घटना के समय रेस्क्यू विधि,रिवर क्रॉसिंग,प्राथमिक उपचार एवं विभिन्न प्रकार के कटर की उपयोग विधि आदि की जानकारी एवं अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान DDMA द्वारा NIM में समन्वय/सहयोग हेतु मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण अवधि तक संस्थान मे तैनात किया गया। प्रशिक्षण के समापन(ग्रेजुएशन सेरेमनी) अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी एवं अपर जिलाधिकारी तीरथपाल सिंह द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सौ स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र एवं बैज लगाया गया। संस्थान द्वारा स्वयंसेवकों को आने जाने का किराया भी वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते कहा गया कि आपदा के समय उक्त स्वयंसेवक लोगों की मदद करते हुए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को भी समय पर सही सूचनाएं प्रेषित करें। जिससे प्रशासन कम से कम समय में लोगों तक मदद/राहत पहुंचा सकें। कार्यक्रम के दौरान नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के प्रभारी प्रधानाचार्य मेजर देवल वाजपेयी द्वारा डोकरानी बामक ग्लेशियर मे एवलांच दुर्घटना/उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संस्थान मे संचालित 12 दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के साथ समन्वय/सहयोग करते हुए सही सूचनाओं का समय पर आदान-प्रदान आदि कार्य हेतु आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल,सहायक कंसलटेंट जयप्रकाश पंवार एवं मास्टर ट्रेनर आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी मस्तान भण्डारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन रजिस्टर एनआईएम विशाल रंजन द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षक, एस.डी.आर.एफ. उजेली तथा आपदा प्रबंधन त्वरित कार्यवाही दल भी उपस्थित रहे !