Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:नौगांव में बॉबी पंवार की रिहाई को युवक चढ़ा टॉवर पर,देर शाम को प्रशासन के आश्वासन पर उतर आया नीचे

 

जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी

 

बेरोजगार संघ के युवा नेता बॉबी पंवार की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर आज स्थानीय लोगों ने बर्निगाड़ में जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया।इधर शाम को नौगांव में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सोहन सिंह बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गया है।पुलिस प्रशासन कांग्रेस नेता को टावर से नीचे उतरने के लिए बातचीत करने में जुटी रही, उपजिलाधिकारी बड़कोट देवानन्द शर्मा के आश्वासन के बाद देर शाम को टावर से बमुश्किल नीचे उतरा।उत्तरकाशी जिले के नौगांव में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया इससे पुलिस के हाथ पैर फूल गए। युवक की मांग थी की बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार की बिना शर्त रिहाई की जाए। इसी मांग को लेकर बर्निगाड़ में भी लोगों ने जुलूस प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड में लगातार हो रहे भर्ती घोटाले को लेकर युवाओं में खासा रोष है। बेरोजगार युवा देहरादून में जुलूस प्रदर्शन कर बेरोजगारों को रोजगार देने और भर्ती घोटाले के आरोपियों को जेल भेजने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच बीते दिनों आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को जेल में डाल दिया। इसके बाद पूरे उत्तराखंड में आंदोलन का माहौल बना हुआ है। नौगांव में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया उसने बॉबी पवार के रिहाई की मांग की है।युवक का साफ कहना है कि बॉबी की रिहाई के बगैर वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा। इस बीच वहां सैकड़ों की संख्या में लोग भी जमा हुए हैं। टावर पर युवक के चढ़ने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति हो गई। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं और युवक को टावर से नीचे उतारने के लिए जद्दोजहद करने लगे।बावजूद इसके युवक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ।इधर गांवों के सैकड़ों लोगों ने भी युवक की मांग का समर्थन किया है। उधर बर्निगाड़ में लोगों ने जुलूस प्रदर्शन कर बेरोजगारों के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ अपना गुस्सा उतारा है।बेरोजगार युवकों के साथ अब उनके अभिभावक व ग्रामीण भी सड़कों पर उतर रहे हैं।लोगों का कहना है कि जो बेरोजगार युवा शान्ति पूर्वक आंदोलन कर रहे थे उन्हें जेलों में भर दिया है, जबकि जिन शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी व हुड़दंग किया उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।टावर पर चढ़ा युवक देर शाम को प्रशासन के आश्वासन पर नीचे उतरा।

Related posts

बड़कोट में पेयजल संकट को देखते हुए DM ने मिनी नलकूप की दिलाई त्वरित स्वीकृति,जय हो ग्रुप ने जताया आभार,पढ़े पूरी खबर…..

सावन की छटा और बादलों की घटा के बीच कपनौल घाटी मे नाग देवताओं का होता श्रृंगार और संस्कृति का विहंगम दृश्य… पढ़ें।

Arvind Thapliyal

मुख्यमंत्री ने किया शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page