Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी: विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने ली अधिकारियों व ग्राम प्रधानों की बैठक

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

मनरेगा के अंन्तर्गत विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को विकास भवन सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में विभिन्न ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी ।मनरेगा कार्यों में विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर जिलाधिकारी ने नियमावली के अनुसार कार्यों के सम्पादन को लेकर सम्बन्धित ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारियों, उप कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत विकास कार्यों को गति प्रदान किये जाने को लेकर सुनियोजित तरीके से कार्य किये जाए l उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से सभी श्रमिकों के आधार कार्डों को ब्लाक स्तर पर शत-प्रतिशत रूप में अपडेट करवायें जाए ।

जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंन्तर्गत श्रमिकों के आधार कार्डों को अपडेट करने के लिये मिशन मोड पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को रेखीय विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये दक्ष कम्प्यूटर आपरेटरों को नियुक्त करने के निर्देश दिये ।ताकि श्रमिकों को मनरेगा कार्यों का अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा सके । तत्पश्चात जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा से पहले ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर प्रधानगणों को गांवो में प्लास्टिक निस्तारण से संबंधित कस्बे, ढाबे, आदि सार्वजनिक स्थानों में प्लास्टिक को निर्धारित स्थानों पर एकत्रीकरण के बहुमूल्य सुझाव दिये l उन्होंने गांवो में एकत्रित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निस्तारण के निर्देश पंचायती राज अधिकारी को दिए l

उन्होंने गांवो की स्वच्छता पर जोर देते हुये कहा कि टोका-टोकी आदि माध्यमों से भी गांवो में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लायी जाए l उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अनुमन्य कार्यों को लेकर जिला विकास अधिकारी को अवश्य निर्देश दिये l उन्होंने कहा कि वर्षा काल से पूर्व वृक्षारोपण, चाल खाल से संबंधित कार्यों की रूपरेखा पहले ही तय कर ली जाए जिसकी जानकारी प्रधानगण संबंधित खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें l

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी सुश्री सुमन राणा, जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सुयाल, जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन प्रताप रावत, ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम रावत, बलवंत रावत, अंकित रावत, कोमल राणा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधान गण उपस्थित रहे l

Related posts

उत्तरकाशी:सिंगलयूज प्लास्टिक के प्रयोग पर बड़कोट में पालिका प्रशासन ने किए ग्यारह चालान,5200 रुपये जुर्माना वसूला

admin

पुरोला-जीवन कई योनियों के बाद मिलता है। इसे कैसे जीना चाहिए -श्रीलवदास महाराज,पढ़े समाचार…

Team Yamunotri Express

उत्तरकाशी प्राकृतिक आपदा से पीड़ित ग्रामीणों की मदद के लिए हंस फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ 

admin

You cannot copy content of this page