Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:जिले के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों पर संचालित “निःशुल्क जांच योजना” के तहत लाभ उठायें आम जनमानस:-सीएमओ

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

उत्तराखण्ड सरकार की शानदान पहल से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ‘‘निःशुल्क जाँच योजना’’ संचालित की जा रही है। निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत उक्त सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध जाँचों के अतिरिक्त अन्य सभी प्रमुख जाँचंे जैसे कि बायोकैमिस्ट्री, हिमोटालाॅजी, कैंसर मार्कर, विटामिन की जांचे, हार्मोन्स की जांच, बायोप्सी, इम्युनाॅलोजी, न्यूट्रीशनल एवं ट्यूमर मार्कर आदि जांच के तहत 260 जाँचें आम जनमानस को निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा जानकारी दी गई कि चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर देहरादून के सहयोग से जनपद के जिला चिकित्सालय, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में माह दिसम्बर 2021 से जनवरी 2023 तक कुल 24028 मरीजों की विभिन्न 79286 जाँचे सफलतापूर्वक की गई। डाॅ0 आर0सी0एस0 पंवार द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड सरकार की महत्वकांक्षी निःशुल्क जाँच योजना के अन्तर्गत जिन जाँचों हेतु पूर्व में लोगों को सुदूरवर्ती गांवों से देहरादून एवं अन्य मैदानीे शहरों में जाना पड़ता था एवं अनेक प्रकार की समस्याओं से सामना करना पड़ता था आज वो सभी जाँचें जनपद के सभी प्रमुख स्वास्थ्य चिकित्सा इकाईयों में ही सुगमता से उपलब्ध हो रही हैं। डाॅ0 पंवार द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की गई कि उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उक्त सेवा के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड हेतु घर से लाने ले जाने, प्रसव उपरान्त जच्चा बच्चा को घर तक छोड़ने की तथा 0-1 वर्ष तक के बीमार बच्चों को अस्पताल लाने ले जाने की निःषुल्क सुविधा हेतु हेल्पलाइन नं0- 102 नंबर, आकास्मिक एंबुलेंस सेवा हेतु 108 एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, सुझाव व शिकायत निवारण हेतु 104 डायल करें ताकि आम नागरिक को सभी स्वास्थ्य सुविधाऐं सुगमता से प्राप्त हो सके।

Related posts

विधानसभा चुनाव:नामांकन का आज आखिरी दिन,प्रदेश में अब तक 448 प्रत्याशी भर चुके नामांकन

admin

हादसा:कार दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल

admin

देहरादून शहर महाविद्यालय में हुआ निबंध प्रतियोगिता एवं विचार गोष्ठी का आयोजन

admin

You cannot copy content of this page