क
जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
विकासनगर से बड़कोट बैण्ड तक ऑल वेदर की तर्ज पर चौड़ीकरण एंव ओजरी डबरकोट में सुरंग निर्माण को लेकर यमुनोत्री के पूर्व भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने केन्द्रीय भूतल परिवहन एंव राष्ट्रीय राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जल्द स्वीकृती कर निर्माण कार्य करवाने की मांग की गयी जिसमें भूतन परिवहन मन्त्री ने जल्द कार्य आरम्भ करने का भरोसा दिया।
यमुनोत्री से पूर्व भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने बताया कि राज्य के चार धाम आलवैदर परियोजना की तर्ज पर विकासनगर हबर्टपुर से बड़कोट दोबाटा तक चौड़ीकरण की मांग लम्बे समय से की जा रही है और कई बार इस मामले में केन्द्रीय भूतल परिवहन मन्त्री गडकरी से मुलाकात कर स्वीकृती की मांग की गयी थी और इस बार फाईनल डीपीआर पहुंचने के बाद रोड का निर्माण जल्द शुरू किये जाने का अनुरोध किया गया साथ ही यमुनोत्री धाम के नजदीक ओजरी डबरकोट में सुरंग का प्रस्ताव आने के बाद वहां पर सुरंग की जरूरत बताते हुए जल्द सुरंग निर्माण और बड़कोट बैण्ड तक मोटर रोड चौड़ीकरण किये जाने का उन्होने भरोसा दिया है।