Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:क्षेत्र में कबाड़ियों की बढ़ती संख्या पर ब्यापारियों, सामाजिक संघठनों ने जताई चिंता, पुलिस अधीक्षक को भेजा ज्ञापन

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी

 

बड़कोट व आसपास के क्षेत्र में एकाएक कबाड़ बीनने वालों की संख्या बढ़ने से स्थानीय ब्यापार मण्डल व सामाजिक संघठनों से जुड़े लोगों ने चिंता ब्यक्त की है।आज उक्त सम्बन्ध में ब्यापार मण्डल के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को ज्ञापन भेजकर सभी कबाड़ियों का सत्यापन करने की मांग की है।।

नगर पालिका परिषद बड़कोट की शांत वादियां इन दिनों बाहरी राज्यों से आये काबाड़ियो की पनाहगाह बनी हुई है। जिस पर बड़कोट व्यापारियों एवं क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को व्यापारियों ने क्षेत्र में काबाड़ियो की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई तथा पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा और इनका गहनता से सत्यापन कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इधर सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पुलिस उपाधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया है कि कबाड़ का काम करने के नाम पर बीते एक साल से बाहरी प्रदेश से आने वाले लोगों की संख्या के लगातार बढ़ रही है। कुछ ही महीनों में यहां करीब 100 से 150 लोग कबाड़ी के नाम से घूम रहे हैं और आधा दर्जन दुकाने भी कबाड़ की खोल रखी हैं। बड़कोट नगर क्षेत्र में पहले कबाड़ की मात्र एक दुकान थी और अब एक साल में आधा दर्जन दुकाने कबाड़ी की खुल गयी हैं, जबकि इस क्षेत्र में न तो कोई फैक्ट्री है और ना ही कबाड़ का इतना रिसोर्स है। बावजूद उसके यहां एक साल में डेढ़ सौ के करीब कबाड़ी घूम क्यों रहे हैं।
कहा कि बाहरी राज्यों से यहां कबाड़ी का काम करने आए लोगों का बारीकी से वेरिफिकेशन होना चाहिए ताकि उन सभी के बारे में पता चल पाय कि उनका बैकग्राउंड क्या है। कहीं दूसरे प्रदेशों से क्राइम करके पहाड़ की शांत वादियों में रहने तो नही आये हुए हैं।
साथ ही क्षेत्र के लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि यहां इन लोगों द्वारा कबाड़ की आड़ में नशे आदि का अवैध कारोबार तो नही किया जा रहा है। बड़कोट क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से तथा शाम को नशे में घूमने से पहाड़ की शांत वादियों का माहौल बिगाड़ने का डर भी सता रहा है। व्यापार मंडल के महामंत्री धनवीर रावत ने पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कड़ाई से हो और सघन चेकिंग की जाय। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना घटे और क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने कहा कि लगातार बढ़ रही कबाड़ियों की संख्या ने चोरी की घटना और नशा परोसे जाने का अंदेशा जताया है अगर जल्द कार्यवाही नही हुई तो ग्रुप को आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा।
ज्ञापन देने वालों में यमुनाघाटी व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत, बड़कोट व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राजेश उनियाल, जिला मंत्री व अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सोनू मीर, सुभाष रावत, संजय अग्रवाल आदि शामिल रहे। जबकि जय हो ग्रुप में संयोजक सुनील थपलियाल, मोहित अग्रवाल, आशीष पंवार, प्रदीप जैन, गिरीश चौहान,एडवोकेट विनोद विष्ट, द्वारिका सेमवाल,भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, दीनानाथ, महिताब, सुरेश सैनी, जय पंवार, अमर शाह,विनोद नौटियाल,मनमोहन चौहान,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 306 करोङ रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण किया

admin

नगर पालिका बड़कोट पेयजल पंपिंग योजना को जल्द स्वीकृत नहीं मिलने पर अधिक जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने जताई नाराजगी और दी चेतावनी।

Arvind Thapliyal

पौंटी गाँव में भव्यता से कालरात्रि पर्व पूजा अर्चना के साथ मनाया गया

admin

You cannot copy content of this page