जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद के धौन्तरी में पुलिस ने रिपोटिंग पुलिस चौकी स्थापित कर कार्य करना शुरू कर दिया है।यह क्षेत्र कुछ समय पूर्व ही राजस्व से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया था।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधों पर अंकुश लगाने, नशे की प्रवृत्ति पर रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण बनाये जाने हेतु प्रदेशभर में राजस्व क्षेत्र के कुछ गांव को रेगुलर पुलिस क्षेत्र में सम्मलित किया गया है। राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस क्षेत्र में आये ग्रामों में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चौकियां स्थापित कर कार्यकारिणी की कवायद भी शुरु कर दी गई है, जनपद में अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में पुलिस उन सभी गांव का स्थलीय निरीक्षण कर रही है जो रेगुलर पुलिस क्षेत्र में सम्मलित हुये हैं। इसी क्रम मे आज शहर कोतवाल दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सम्मलित गांव हिटाणु, अस्तल व रनाड़ी का भ्रमण किया गया है। इस दौरान उनके द्वारा ग्रामवासियों से मुलाकात कर उन्हें गांव में बाहर से आने वाले मजदूर, किरायेदारों का सत्यापन कराने, नशे की रोकथाम हेतु अवैध नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने तथा अन्य किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाओं की सूचना तुरन्त पुलिस को देने क सलाह दी गई। सभी को आपातकाल नम्बर 112 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी प्रदान की गई।
सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु ग्राम प्रधानों के व्हट्सएप्प ग्रुप बनाये गये।
इसके साथ ही धौंतरी में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्थापित कर कार्य प्रारम्भ किया गया।