जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं जिला जज उत्तरकाशी गुरुबख्श सिंह के मार्गदर्शन में जिले के के तहसील डुंडा के दूरस्थ ग्राम प्राथमिक विद्यालय पुराना रिखवाड़ कमद में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता राणा चौहान की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जीवन रेखा से जुड़े विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को प्रदान की गई।
इस दौरान शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने नशे से दूर रहने एवं यातायात नियमों की पालन करने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी आमजन को दी। उन्होंने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति धीरे-धीरे बढ़ रही है। नशे को रोकने के लिए हम सबको मिलकर आगे आने की जरूरत है। ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे से बचा सकें। सचिव ने पर्यावरण पर भी बोलते हुए कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु वर्तमान दौर में जरूरी हो गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने आसपास के क्षेत्र में जरूर वृक्षारोपण करें। ताकि हम पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन कर सकें। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी।
शिविर में समाज कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धा पेंशन, विधवा, दिव्यांग, किसान आदि पेंशन के फार्म वितरित किए एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जरूरी दवाइयां वितरित की गई। बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण के द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में एवं बच्चों को कुपोषण से रोकने हेतु विस्तृत जानकारियां दी गई। उद्योग विभाग द्वारा ग्रामीणों को स्वरोजगार के क्षेत्र में नए उद्यमों को स्थापित करने हेतु विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इसी तरह पशुपालन, शिक्षा, डेरी, मनरेगा, राजस्व, आदि विभागों द्वारा भी विभागीय जानकारी दी गई। तथा शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन एनआरएलएम के बारे में भी विस्तृत जानकारियां प्रदान की गई।
शिविर में एसडीएम डुंडा मीनाक्षी पटवाल,अध्यक्ष जिला बारसंघ महाबीर प्रसाद भट्ट,चीफ लीगल डिफेंस बद्रीप्रसाद नौटियाल, रिटर्नर अधिवक्ता प्रवीण सिंह,एडवोकेट पमिता थपलियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express